Ramakrishna Paramahansa
90 pages
English

Vous pourrez modifier la taille du texte de cet ouvrage

Découvre YouScribe en t'inscrivant gratuitement

Je m'inscris

Ramakrishna Paramahansa , livre ebook

-

Découvre YouScribe en t'inscrivant gratuitement

Je m'inscris
Obtenez un accès à la bibliothèque pour le consulter en ligne
En savoir plus
90 pages
English

Vous pourrez modifier la taille du texte de cet ouvrage

Obtenez un accès à la bibliothèque pour le consulter en ligne
En savoir plus

Description

If a man has to make a journey to reach God, then he should first free from all the presumptions. Also for get all his pretraditions. Hatred, Shyness, Fear, Horror, Caste, Pride, Moral, and family, these eight are like a loop that has tied the soul of a human being. So, to reach God it is necessary to be free from them. Yogapaveet, Caste or family are a sign of pride. Therefore, these are also similar to loop. Similarly, he should understand that this wealth, money is just as soil, nothing more than this.Ramakrishna Paramhansa

Sujets

Informations

Publié par
Date de parution 06 novembre 2020
Nombre de lectures 0
EAN13 9789352963256
Langue English

Informations légales : prix de location à la page 0,0118€. Cette information est donnée uniquement à titre indicatif conformément à la législation en vigueur.

Extrait

रामकृष्ण परमहंस
 

 
eISBN: 978-93-5296-325-6
© लेखकाधीन
प्रकाशक: डायमंड पॉकेट बुक्स (प्रा.) लि .
X-30 ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-II
नई दिल्ली-110020
फोन: 011-40712200
ई-मेल: ebooks@dpb.in
वेबसाइट: www.diamondbook.in
संस्करण: 2020
Ramakrishna Paramahansa
By - Ashok Kaushik
 
 
 
‘मनुष्य को यदि भगवान तक पहुंचने का यत्न करना है तो उसको चाहिये कि सर्वप्रथम वह सभी पूर्वाग्रहों से मुक्त हो जाये। अपने सब पूर्व संस्कारों को भुला दे। घृणा, लज्जा, कुल, शील, भय, मान, जाति तथा अभिमान ये आठों मनुष्य की आत्मा को बन्धन में रखने वाले पाश के समान हैं। भगवान तक पहुंचने के लिये इनसे मुक्त होना आवश्यक है। यज्ञोपवीत, जाति अथवा कुल का सूचक अभिमान का प्रतीक है। इसलिए यह भी पाश के समान ही है। इसी प्रकार उसको समझना चाहिए कि यह सब रुपया पैसा भी मात्र मिट्टी है इससे अधिक कुछ भी नहीं।'
-रामकृष्ण परमहंस
भूमिका
श्री रामकृष्ण परमहंस का जीवन अद्भुत कल्पनाओं, कामनाओं विचारों से ही नहीं अपितु किंवदन्तियों से परिपूर्ण है। तदपि न केवल पूर्वी बंगाल में अपितु देश-देशान्तर में उनके असंख्य शिष्यों की ऐसी परम्परा प्रचलित है इतने अधिक मठ और मन्दिर हैं कि कदाचित ही किसी अन्य संन्यासी के इतने शिष्य आदि हों। उनके चमत्कारों की कहानियां भी उसी संख्या में उनके शिष्यों में प्रचलित हैं। उनके शिष्यों में यह मान्यता है कि उनके जीवनकाल में जो कोई भी उनके सम्पर्क में आया उसको उन्होंने अपनी कृपा से उपकृत किया।
स्वामी विवेकानन्द, जिनका पूर्व नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। उनके ही अनन्य भक्त और शिष्य थे। उन्होंने जो कुछ भी पाया था वह सब ठाकुर अर्थात रामकृष्ण परमहंस की कृपा से ही प्राप्त किया था। स्वामी विवेकानन्द ने विश्व भर में हिन्दुत्व का डंका बजाया था। विदेशों में वे ‘हिंदू मोंक' के नाम से ही विख्यात रहे हैं। अपने देश में भी उनकी वैसी ही ख्याति रही है। विदेशों में हिन्दुत्व का डंका बजाने वाले कदाचित वे पहले संन्यासी थे। यद्यपि उनके बाद तो तथाकथित संन्यासियों की विदेश भ्रमण और प्रचार की गति और सीमा का कोई अन्त नहीं रहा है। किंतु जो ठोस कार्य विवेकानन्द द्वारा किया गया माना जाता है, उसका कोई अन्य उदाहरण उपलब्ध नहीं है।
रामकृष्ण का जब उदय हुआ था, लगभग उसी समय बंगाल में ब्रह्मसमाज की स्थापना भी हुई थी। कालान्तर में रामकृष्ण द्वारा स्थापित संघ के प्रचार-प्रसार से ब्रह्मसमाज के माध्यम से भारतवासियों के अर्द्ध ईसाईकरण की प्रक्रिया कम होती गई और आज केवल ब्रह्मसमाज का नाम शेष है, कोई विशेष गतिविधि नहीं। इसका श्रेय रामकृष्ण परमहंस को ही देना श्रेयस्कर होगा। तदपि इसका थोड़ा श्रेय स्वामी दयानन्द को भी प्राप्त है क्योंकि वह स्वामी दयानन्द ही थे जिन्होंने ब्रह्मसमाज के प्रवर्तन में प्रमुख बाबू केशवचन्द्र सेन को वेदों की ओर आकृष्ट किया और वास्तविक वैदिक धर्म का महत्त्व समझाया।
रामकृष्ण की प्राथमिक ख्याति में यद्यपि बाबू केशवचंद्र सेन का प्रमुख हाथ रहा था। उसका कारण कदाचित यह रहा हो कि प्रारम्भ रामकृष्ण ब्रह्मसमाज की ओर आकृष्ट होने लगे थे और केशवचंद्र सेन को यह आभास होने लगा हो कि शीघ्र ही वे भी उनके समुदाय में सम्मिलित हो जाएंगे। किंतु ईश्वर की कृपा रही, रामकृष्ण उधर नहीं मुड़े।
यह विचित्र संयोग है कि रामकृष्ण का जीवन चरित्र सब किंवदंतियों पर आधारित ही मिलता है। यद्यपि उस काल में, वर्तमान में उपलब्ध आधुनिक सुविधाएं प्रचलित हो गई थीं तदपि इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। यह कदाचित इसलिये भी होगा क्योंकि सत्रहवीं और अट्ठारहवीं शताब्दी तक भारतवासियों की मानसिकता पूर्ण रूप से दास-मानसिकता बन गई थी। यही कारण है कि इन शताब्दियों में उत्पन्न महापुरुषों के जीवन पर सर्वांगपूर्ण साहित्य उपलब्ध नहीं होता। महर्षि दयानन्द जैसे अनेक महापुरुष हैं जिनकी जन्मतिथि के विषय में भी विवाद है। वे भी उसी काल के हैं।
श्री रामकृष्ण की जीवनी उनके भक्तों में प्रचलित धारणाओं तथा उनके द्वारा लिखित जीवनियों अथवा साहित्य के आधार पर जितनी अधिकृत हो सकती थी हमने उसके लिये अधिकाधिक प्रयत्न किया है। परमहंस के भक्तों ने जिन ‘लीला प्रसंगों' का उल्लेख किया है हमने उनमें से उनके यथार्थ जीवन को खोजने का यत्न किया है। उसका ही परिणाम यह जीवन-चरित्र है। यह कितना अधिकृत है, यह विषय हम अपने पाठकों पर ही छोड़ते हैं तदपि अपनी ओर से इतना कह सकते हैं कि हमने किंवदंतियों को उतना महत्त्व नहीं दिया है उनमें से सार तत्त्व को ही ग्रहण करने का यत्न किया।
यह श्री रामकृष्ण का ‘लीला प्रसंग' नहीं अपितु ‘जीवन प्रसंग' है। अतः पाठकों से निवेदन है कि इसे वे इसी रूप में ग्रहण करें।
अशोक कौशिक 7-एफ कमलानगर, दिल्ली- 110007
अनुक्रमणिका स्वप्न साकार वंश परम्परा नामकरण रामकृष्ण का उदय पितृ-वियोग साधु-संगति यज्ञोपवीत संस्कार कलकत्ता प्रस्थान दक्षिणेश्वर में भ्रातृ वियोग परमहंसत्व अस्वस्थता विवाह भैरवी से भेंट तन्त्र-साधना वेदान्त-दीक्षा सूफी सन्त से दीक्षा पुनः कामारपुकुर में तीर्थयात्रा नवद्वीप की यात्रा मधुर मोहन का निधन शारदामणि को दीक्षा ईसा, बुद्ध आदि भावी विवेकानंद शिष्य परम्परा अवसान की ओर संघ की स्थापना महासमाधि
 
1. स्वप्न साकार
स्वप्न विज्ञान बहुत विस्तृत विज्ञान है। इस पर अनेक पुस्तकें लिखी गई हैं और अनेक पत्र-पत्रिकाओं में इस पर अनेक प्रकार के लेख नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। तदपि स्वप्नों की सत्यता पर अभी भी प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। प्रामाणिक रूप से कोई भी स्वप्न के आधार पर घटित घटनाओं का क्रम अभी भी प्रकाशित होता है। यही कारण है कि अनेक जन न. केवल भारतवर्ष में अपितु आधुनिक एवं वैज्ञानिक कहे जाने वाले अमेरिका एवं यूरोपीय देशों में भी इस विषय को महत्वपूर्ण मानकर इसका गम्भीरता से अध्ययन कर इस पर मनन चिन्तन और वाद-विवाद करते हैं।
इसी प्रकार के एक स्वप्न के सत्य सिद्ध होने की घटना का चित्रण ही इस पुस्तक का वर्ण्य विषय है।
भारत भूमि अनेक सम्भावनाओं, उद्भावनाओं एवं समस्याओं के समाधान की जननी है। इसी उर्वरा भूमि में ऐसे अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया जो कालान्तर में विश्व विभूति के रूप में विख्यात हुए। भारत के विभिन्न अंचलों की ही भांति इसका पूर्वांचल भी अनेकानेक सन्तों महात्माओं की जन्मभूमि है। क्रान्ति और शान्ति दोनों ही यहां की उपज है।
पूर्वांचल की उसी देव भूमि के पुत्र खुदीराम चटर्जी ने अपनी गया तीर्थयात्रा के दौरान एक स्वप्न देखा। अपने स्वप्न में चटर्जी महाशय ने देखा कि वे एक मन्दिर में बैठे हैं। सहसा वह मन्दिर एक दिव्य ज्योति से दैदीप्यमान हो उठा है। उन्हें वहां मूर्ति के स्थान पर कोई दिव्य विभूति दिखाई दी। सहसा खुदीराम चटर्जी उस दिव्य विभूति की ओर आकर्षित हुए और उन्हें प्रणाम कर उनकी स्तुति करने लगे। दिव्य विभूति ने उनकी प्रार्थना अर्चना को स्वीकार किया और अन्त में उन्होंने कहा- ‘पुत्र उठो! मैं तुम्हारी निष्काम भक्ति से सन्तुष्ट एवं प्रसन्न हूं। मैं तुम्हारे घर में पुत्र के रूप में जन्म लेकर तुम्हारी सेवा और भक्ति को ग्रहण करूंगा।गई ।
इसके उपरान्त उनकी नींद खुल गई। उसके बाद खुदीराम सो नहीं सके और अपने स्वप्न पर बड़ी गम्भीरता से विचार करने लगे। वे उस ज्योति पुरुष के अद्भुत रूप और उसके मधुर स्वर को स्मरण कर भाव-विभोर हो उठे। इस प्रकार उन्होंने वह शेष रात्रि बिना सोये ही बिताई और बार-बार रह-रहकर उसी पर विचार करते रहे। उस समय उनकी आयु लगभग 60 वर्ष की थी। इससे पूर्व उनकी तीन सन्तानें थीं। एक कन्या और दो पुत्र।
इसी प्रकार बहुत वर्ष पूर्व जब खुदीराम चटर्जी रामेश्वरम् की यात्रा से लौटे थे तो उसके कुछ माह बाद उनको जिस पुत्र रत्न की उपलब्धि हुई थी उसे रामेश्वर भगवान का आशीर्वाद मानकर उन्होंने उसका नाम रामेश्वर ही रख दिया था। यद्यपि अपने भरे-पूरे परिवार से खुदीराम प्रसन्न थे तदपि ज्योतिपुंज के इस कथन पर कि वह उनके घर में पुत्र रूप में जन्म लेंगे उन्हें विचित्र प्रसन्नता हो रही थी किन्तु उन्होंने अपने इस स्वप्न का उल्लेख किसी अन्य से उस समय में नहीं किया। दो-तीन दिन का कार्य सम्पन्न कर वे घर लौट आये।
घर लौटने पर खुदीराम ने अपनी पत्नी में भी विचित्र परिवर्तन देखे। उनकी पत्नी का नाम चन्द्रा देवी था जिसे वे प्यार से चन्द्रा ही कहते थे। अब उन्हें वहीं प्रिय चन्द्रा किसी देवी के समान दिखाई देती थी। खुदीराम को उनमें विचित्र प्रकार का परिवर्तन दिखाई देने लगा था।
चन्द्रा देवी ने जब देखा कि उनके पति की गया तीर्थयात्रा की थकान अब मिट गई है और वे स्वस्थ सुस्थिर हो गये हैं तो उन्होंने एक दिन उनके समीप बैठकर कुछ अन्तरंग बात करने का विचार किया। यह अन्तरंग बात भी उनके अपने स्वप्न के विषय में थी।
उन्होंने अपने पति को कहा कि जब वे तीर्थयात्रा पर गये हुए थे तो एक रात्रि को उन्होंने एक विचित्र स्वप्न देखा था। उस स्वप्न में उन्होंने देखा कि कोई दिव्य पुरुष उनके साथ उनकी शैया पर सोया हुआ है। वह दिव्य विभूति अत्यन्त रूपवान थी। ऐसा रूप चन्द्रा देवी ने अपने जीवन में इससे पूर्व न कभी देखा था और न कल्पना ही की थी। सहसा चन्द्रा देवी की आंख खुल गई और वे उठ बैठीं तो उन्होंने देखा वह दिव्यमूर्ति अभी भी उनके पलंग पर सोई हुई है। उन्हें एक विचित्र प्रकार का भय-मिश्रित आश्चर्य हो रहा था।
चन्द्रा देवी का कहना था कि उन्हें वास्तव में सन्देह ही हो गया था कि कहीं पति की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर कोई पर-पुरुष उनकी शैया पर आकर नहीं लेट गया है? उन्होंने उठकर दीपक जला कर देखा तो वहां तो कोई नहीं है। चन्द्रा देवी ने द्वार की ओर देखा तो वह भीतर से ठीक उसी प्रकार बन्द है जिस प्रकार उन्होंने द्वार पर कुण्डी लगाई थी खिड़की आदि भी सब वैसे ही बन्द हैं।
तदनन्तर उस रात्रि में चन्द्रा देवी को भी फिर नींद नहीं आई। रात भर वे उसी स्वप्न पर विचार करती रहीं। कभी-कभी उन्हें भय का भी आभास होता था किन्तु जब वे उस दिव्य विभूति की कल्पना करतीं तो उनका भय भाग जाता क्योंकि ऐसा दिव्य पुरुष तो उन्होंने संसार में इससे पूर्व कभी देखा ही नहीं था। ज्यों-त्यों रात बीती प्रभात हुआ। चन्द्रा देवी ने अपनी शैया त्यागी और नित्यकर्म से निवृत्त होने पर कुछ स्वस्थ होने के उपरान्त उन्होंने अपने पड़ोस की दो स्त्रियों को अपने घर पर बुलवाया। उनमें एक धनी लोहारिन और दूसरी धर्मदास लोहा की बहन प्रसन्ना थी। उन दोनों को पास बैठाकर चन्द्रा देवी ने रात की सारी घटना यथावत उनको सुनाकर पूछा- ‘क्या यह सच हो सकता है कि कोई मेरे घर में बुरी नीयत से घुस आया हो? यदि आया भी तो वह आया किधर से मेरे तो सारे द्वार और खिड़कियां भीतर से बन्द थीं।'
चन्द्रा देवी का किसी से वैर- भाव भी नहीं था जो कि कोई उनसे बदला लेने के लिए इस प्रकार रात्रि में घुस आये।
इसी प्रसंग में चन्द्रा देवी ने उनसे कहा कि एक-दो दिन पूर्व मधुयुग नामक एक व्यक्ति से उनकी कुछ थोड़ी-सी गरमा-गरम बात अवश्य हो गई थी किन्तु क्या इतनी-सी बात पर वह कोई ऐसा काण्ड कर सकता था?
दोनों महिलाओं ने जब सुना तो उनकी हंसी निकल गई। उन्होंने चन्द्रा देवी को समझाया कि यह कोई सत्य घटना नहीं मात्र एक स्वप्न था। इस प्रकार के स्वप्न की बात से न तो घबराने की आवश्यकता और न ही ढिंढोरा पीटने की आवश्यकता है। अन्य लोग सुनेंगे तो वे बात का बतंगड़ बनाकर उसकी खिल्ली उड़ायेंगे।
उन्होंने चन्द्रा देवी को सावधान कर दिया कि अब वह इस बात को किसी अन्य को बिलकुल न सुनाये और तदनुसार चन्द्रा देवी ने उसके बाद उस स्वप्न को अपने पति के अतिरिक्त अन्य किसी से उल्लेख किया भी नहीं।
चन्द्रा देवी ने अपने पति को स्वप्न की बात सुनाने के उपरान्त कहा कि उसके एक-दो दिन बाद जब वह अपने घर के सामने के शिव मन्दिर के बाहर खड़ी धनी- से बातचीत कर रही थीं तो उन्होंने देखा कि महादेव जी के शरीर से एक प्रकार की दिव्य ज्योति निकलकर सारे मन्दिर को आलोकित कर रही है। वह ज्योति वायु के समान तरंगित होकर उनकी ओर बढ़ी चली

  • Univers Univers
  • Ebooks Ebooks
  • Livres audio Livres audio
  • Presse Presse
  • Podcasts Podcasts
  • BD BD
  • Documents Documents